धर्म स्थल खोलने से राज्य एवं केंद्र सरकार भयभीत क्यों है

By AV NEWS

उज्जैन। एक जून से सारे व्यापार, व्यवसाय के साथ मदिरा की दुकानें भी खोली गई हैं। जहां भीड़ एवं कोरोना गाईड लाइन का पालन होना संभव नहीं है। भारत देश में जब भी विपत्तियां आती है भगवान का सहारा सभी संप्रदाय के लोग लेते हैं और इसी के कारण विपत्तियां दूर भी होती है। लेकिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार धर्मस्थल मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे खोलने में क्यों संकोच कर रही है? यह प्रश्न अभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्र लिखकर किया है। इनका कहना है की उज्जैन नगर के समस्त मंदिर उज्जैन वासियों के लिए खोले जाएं। इसके बाद जिला एवं संभाग एवं प्रदेश के लिए खोले जाना चाहिये।

Share This Article