धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट पेेश करने के लिए एएसआई को हाईकोर्ट ने 11 दिन तक का समय दिया है। 2 जुलाई को हाईकोर्ट के समक्ष एएसआई को रिपोर्ट पेश करना थी, लेकिन वकील ने समय बढ़ाने का आवेदन दिए।
कोर्ट से चार सप्ताह का समय मांगा गया था।गुरुवार को भोजशाला मामले में सुनवाई हुई हुई। सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 11 दिन का समय दिया गया है। अब अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।हाईकोर्ट में भोजशाला के स्वामित्व को लेकर याचिका लगी है। हिन्दू पक्ष इसे सरस्वती मंदिर बता रहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद बता रहा है। हिन्दू धर्म यहां हर मंगलवार पूजा करने आता है,जबकि हर शुक्रवार को परिसर में नमाज भी पढ़ी जाती है।
मार्च माह में हुुई सुनवाई में हाईकोर्ट में वर्ष 1902 को हुए सर्वे का हवाला दिया गया था। कोर्ट ने नए सिरे से एएसआई को भोजशाला का सर्वे कर रिपोर्ट छह सप्ताह में पेश करने को कहा था। यह निर्देश 11 मार्च को दिए गए थे,लेकिन अभी तक कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की गई।