नए कलेक्टर भवन की पार्किंग बनी गौशाला

By AV NEWS

नए कलेक्टर भवन की पार्किंग बनी गौशाला,

दो दिन पहले बछड़े की हो गई मौत, सफाई भी नहीं हो रही

उज्जैन। कोठी पैलेस पर 27 करोड़ की लागत से नया कलेक्टर भवन (प्रशासनिक संकुल) बनाया गया। इसकी पार्किंग में ठेकेदार ने गेट ही नहीं लगाया जिससे यहां पर मवेशियों का डेरा जमा रहता है। दो दिन पूर्व इस पार्किंग में एक बछड़े की मौत भी हो गई।

इस नए भवन में कलेक्टोरेट से लेकर अन्य प्रशासनिक कार्यालय है। जिसमें जिले के आला अधिकारी कार्य करते हैं। इसी पार्किंग में अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन भी पार्क किए जाते हैं।

ठेकेदार ने गेट ही नहीं बनाया जिससे यहां पर आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। पूरा पार्किंग परिसर गोबर और गंदगी से भरा है। इसकी नियमित सफाई भी नहीं की जाती है। पिछले दिनों अक्षर विश्व ने नए कलेक्टर भवन की पार्किंग का समाचार भी प्रकाशित किया था।

Share This Article