नदी में कूदा शिक्षक, मौत
उज्जैन। देसाई नगर में रहने वाले प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने शुक्रवार शाम कान्ह नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को गोताखोरों ने उसका शव नदी से बाहर निकाला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसआई गुलजार ङ्क्षसह ने बताया कान्ह नदी में कूदकर शुक्रवार को 26 वर्षीय वैभव माले ने आत्महत्या कर ली है। वह देसाईनगर का रहने वाला है और इंदौर के एक निजी स्कूल में शिक्षक था। शुक्रवार को वैभव स्कूल नहीं गया था और अपने दोपहिया वाहन को लेकर वह त्रिवेणी स्थित नदी चला गया।
उसने अपने चचेरे भाई को व्हाटसए पर मैसेज में लिखा कि माता-पिता का ध्यान रखना। उसका दोपहिया वाहन कान्ह नदी के समीप मिलने पर पुलिस ने नदी में तलाश शुरू कराई। शनिवार दोपहर कान्ह नदी से उसकी लाश बरामद हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वैभव कुछ महीने से डिप्रेशन में था। जिस युवती का उसने सुसाइड नोट में जिक्र किया है उसकी 6 महीने पहले शादी हो चुकी है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।









