नये लुक में नजर आएगा कालिदास अकादमी परिसर

समारोह को लेकर तैयारी पूरी, 2 करोड़ रुपए की लागत से हुआ रिनोवेशन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अखिल भारतीय कालिदास समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 2 करोड़ की लागत से संपूर्ण परिसर का रिनोवेशन किया गया है । छतों से कवेलूओं को हटाकर टीन शेड में तब्दील करते हुए नया लुक दिया है। समारोह में आने वाले आगंतुओं के लिए गेस्ट हाउस, डॉरमेट्री, नाट्य ग्रह और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मंच को भी तैयार किया जा चुका है ।
23 नवंबर एकादशी पर होने वाला अखिल भारतीय कालिदास समारोह चुनाव और चुनाव आयोग के निर्देश के कारण नहीं हो पाया था। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे चुनाव संपन्न होने के बाद 18 नवंबर को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग को समारोह की अनुमति दी और विभाग ने 20 नवंबर को आयोजन करने की परमिशन प्रदान की लेकिन निर्धारित तिथि 23 नवंबर थी ऐसे में दो दिनों के अंदर अखिल भारतीय समारोह को संपन्न करना मुमकिन नहीं था अकादमी निदेशक ने संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन को निवेदन प्रस्ताव भेज कर आगामी तारीख तय करने का निवेदन किया। सूत्रों का कहना है कि भोपाल में सांस्कृतिक विभाग द्वारा चर्चा के बाद आगामी तारीख तय कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में अखिल भारती कालिदास समारोह का शुभारंभ हो जाएगा।
समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कालिदास संस्कृत अकादमी का समस्त विभाग अपडेट है । संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन भी चाहता है कि आयोजन हो। अबूझ मुहूर्त बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह के उद्घाटन की संभावना है। – डॉ. गोविंद गन्धे, महामहोपाध्याय निदेशक कालिदास संस्कृत अकादमी









