Advertisement

नशे से दूर करने के लिए प्रेरणा दी

उज्जैन। शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत कला पथक दल के सदस्यों द्वारा गाये गीत की पक्तियां ‘नशे से जिंदगी बर्बाद न हो अपनी राह मोड़ो’ ने लोगों को नशे से दूर करने के लिए प्रेरणा दी। अभियान संयोजक डॉ. कविता मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश पाटीदार द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कला पथक दल के सुनील फरन्ड, आनंद मिश्रा, राजेश जूनवाल, अर्चना मिश्रा, सुरेश कुमार द्वारा नशे से मुक्ति के ज्ञानवर्धक गीत व पोस्टर के माध्यम से छात्राओं को संदेश प्रेषित किया। अतिथि परिचय डॉ. अरुणा दुबे ने दिया एवं आभार प्रो. सरिता यादव ने माना। डॉ. सुधा श्रीवात्सव, डॉ. वंदना जैन, प्रो. इंदु बंसल, डॉ. मीना मोघे, डॉ. प्रकाश कड़ोतिया, डॉ. अंजना जायसवाल, डॉ. पूजा साहू एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Advertisement

Related Articles