नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, रवि दहिया और हॉकी प्लेयर्स का हुआ भव्य स्वागत

By AV NEWS

टोक्यो ओलिंपिक के सूरमा नीरज चोपड़ा, रवि दहिया और बजरंग पूनिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। इसके अलावा दोनों हॉकी टीमें भी दिल्ली एयरपोर्ट आ चुकी हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई है। ओलिंपिक के चैंपियंस का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया जा रहा है।

टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते, जो अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हैं। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते थे। पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है।

जबकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और रवि दहिया ने 57 किलो वेट में कुश्ती के फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कुश्ती के फ्री स्टाइल के 65 किलो वेट में बजरंग पूनिया, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के सूरमा

नीरज चोपड़ा – गोल्ड (जेवलिन थ्रो)

रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)

मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)

पीवी सिंधु – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)

लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)

बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)

पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

Share This Article