नुसरत जहां विवादों में घिरी रही, जानिए क्यों

By AV NEWS

नुसरत जहां अपनी कथित शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने 2019 में विदेशी धरती पर निखिल जैन से शादी की थी। अब नुसरत ने इस शादी को अवैध करार दिया है जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का जन्म 8 जनवरी, 1990 को बंगाल में हुआ था। नुसरत ने साल 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल वह फेयर वन मिस कोलकाता बनी थीं। 2011 में नुसरत जहां को उनकी पहली फिल्म बंगाली ‘शोत्रु’ मिली। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक्ट्रेस से सांसद बनने तक का सफर भी बखूबी तय किया है। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।

संसद में हुआ था खूब बवाल

अपनी शादी के बाद जब नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं और शपथ ली इस दौरान उनके गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना। इसी के चलते नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया। उनका कहना था कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए। नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं। मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा था कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है।

मां दुर्गा वाले फोटो शूट पर मचा था बवाल

नुसरत जहां ने ‘मां दुर्गा’ के अवतार में फोटोशूट कराया था। बता दें कि नुसरत जहां ने 20 सितंबर को महालया के मौके पर दुर्गावतार की ये तस्वीरें साझा की थीं। मान्यता है, कि महालया के दिन ही मां दुर्गा कैलाश पर्वत से पृथ्वी पर आती हैं और इसी दिन से दुर्गा पूजा की तैयारियों की शुरुआत हो जाती है। लेकिन कुछ कट्टरपंथियों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया। जिसके बाद सांसद ने शिकायत दर्ज करवाई थी और सुरक्षा की मांग की थी।

वेंस्टर्न ड्रेस में पहुंचीं थीं पॉर्लियामेंट

सांसद बनने के बाद जब पहले दिन नुसरत जहां पार्लियामेंट में पहुंचीं तो उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी। इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

Share This Article