पति के सामने कभी न करें ये चार बातें

By AV NEWS

शादी को लेकर हर कोई खुश होता है और वे अपने इस समय को खुलकर एंजॉय करते हैं। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े भी होते हैं। दरअसल, शादी के बाद कई छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन तो होती रहती है और दुनिया में शायद ही कोई कपल ऐसा हो, जिसके बीच छोटी-मोटी नोंक झोंक न होती हो। लेकिन इस रिश्ते में जितना गुस्सा होता है, उतना ही एक-दूसरे के लिए प्यार भी होता है। बावजूद इसके कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका खासतौर पर पत्नियों को ध्यान देना होता है कि वे इन बातों को कभी गलती से भी अपने पति के आगे न करें, क्योंकि ऐसा करने से इसका बुरा असर आपके रिश्ते पर पड़ता है। तो चलिए जानते है इन बातो के बारे में।

सास-ससुर की बुराई
अगर पत्नी चाहती है कि उसके घर में लड़ाई-झगड़े न हो, उसका पति के साथ रिश्ता बेहतर ढंग से चलते रहे आदि। तो ऐसे में पत्नी को अपने पति के सामने कभी भी सास-ससुर की बुराई नहीं करनी चाहिए। अगर आपके दिल में कोई बात है, तो आपको उसे दूर करना चाहिए न कि उनकी बुराई अपने पति से करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके पति को बुरा लग सकता है कि आप उनके माता-पिता की बुराई कर रहे हैं, और इसका बुरा असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।

पति के भाई-बहन के बारे में
कोई आदमी नहीं चाहता कि कोई उनके भाई-बहन की बुराई करे, उनके बारे में कुछ गलत कहे, उनके बारे में गलत सोचे और उनको नीचा दिखाने की कोशिश करे आदि। इसलिए किसी भी पत्नी को अपने पति से कभी उनके भाई बहने के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपका अपने पति संग रिश्ता खराब हो सकता है।

अपने मायके की बढ़ाई
कई पत्नियों की आदत होती है कि वे हर बात में अपने मायके की बढ़ाई करती हैं। जैसे- हमारे मायके के लोग काफी अच्छे हैं, उनके पास काफी पैसे हैं जैसी कई बातें आदि। ऐसा करके आप जाने-अनजाने अपने ससुराल को नीचा दिखा रहे हैं और इससे आपके पति, आपके सास-ससुर को बुरा लग सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

पति की पड़ोसियों से तुलना
आपका पति कम कमाता है, आपका पति आपकी इच्छाएं पूरी नहीं कर पा रहा है, आपके पड़ोसी के पास कार है लेकिन आपके पास नहीं है आदि। ऐसी बातों को लेकर अपने पति की तुलना अपने पड़ोसियों से करना बेहद गलत है। इससे आपके पति को बुरा लग सकता है और उन्हें बेहद दुख हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

Share This Article