पन्नी बीनने वाली गैंग ने सूने मकान को बनाया निशाना

By AV NEWS

घरेलू सामान और नगदी चोरी कर भागे, सीसीटीवी में दिखे चोर

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र की कालोनी में स्थित सूने मकान को पन्नी बीनने वाली गैंग ने निशाना बनाकर घरेलू सामान व नगदी रुपये चोरी कर लिये। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। जगदीश पिता तुलसीदास राजवानी निवासी सांईनाथ कालोनी नीलगंगा के घर में रिनोवेशन का काम चल रहा था।

वह पास के दूसरे मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। जगदीश राजवानी ने बताया कि गेट में लगी चैन खोलकर अज्ञात बदमाशों ने घरेलू सामान व नगदी रुपये चोरी कर लिये। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें पन्नी बीनने वाले कम उम्र के बच्चे और महिलाएं सुबह 5 बजे के करीब घर में घुसते दिख रहे हैं। इसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई है।

Share This Article