पेट्रोल पम्प लूटने से पहले पकड़ाये बारिक और बच्चा

पेट्रोल पम्प लूटने से पहले पकड़ाये बारिक और बच्चा

5 बदमाशों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

उज्जैन। एमआर 5 स्थित नये पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे बारिक, बच्चा सहित 5 बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि पंड्याखेडी ब्रिज के नीचे बैठकर 5 बदमाश एमआर 5 स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

मुखबिर की सूचना मिलने के बाद यहां से नूर मोहम्मद खान पिता ताज मोहम्मद निवासी सम्राट नगर, विकास चौहान उर्फ बच्चा पिता मुकेश निवासी इंदिरा नगर, सुरेन्द्र कुशवाह उर्फ बारिक पिता जालमसिंह निवासी अंकपात मार्ग, अभिषेक मालवीय उर्फ काला पिता कैलाश निवासी ताजपुर, करण मालवीय उर्फ भूरा पिता पीरूलाल निवासी तिलकेश्वर कालोनी को गिरफ्तार कर इनके पास से चाकू, सरिया और डंडा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकडाये बदमाशों के खिलाफ पूर्व से थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं।

पति के दोस्त ने की अमानत में खयानत

उज्जैन। पति की महिला मित्र ने सोने का मंगलसूत्र लेकर वापस नहीं लौटाया जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि किरण यादव पति विकास यादव 26 वर्ष निवासी अभिलाषा कालोनी नागझिरी के पति की दोस्त शिवानी परमार पति कैलाश परमार निवासी नानाखेड़ा और उसके देवर मुकेश परमार ने 15 अगस्त को आरडी गार्डी अस्पताल जाते समय रास्ते में 22 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र डरा धमकाकर ले लिया लेकिन वापस नहीं लौटाया। किरण यादव ने दोनों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया।

advertisement

कल कृषि उपज मंडी में निलामी कार्य रहेंगा बंद

उज्जैन। कल शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर अनाज तिलहन संघ एवं थोक फल सब्जी विक्रेता शनिवार को चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी में निलामी कार्य बंद रखेेंगे। लेकिन सब्जी और फल मंडी चालू रहेगी। इस दौरान जिन कृषकों की उपज विक्रय की जाना है वे अपनी उपज सौदा पत्रक के माध्यम से विक्रय कर सकते है।

घर के बाहर खड़ा टे्रक्टर चोरी

उज्जैन। एक किसान का टे्रक्टर घर के बाहर खड़ा था, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। किसान ने कुछ दिनों तक तलाश किया नहीं मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

advertisement

माकड़ोन थाना पुलिस के अनुसार ग्राम ढाबला राजपूत निवासी हरपालसिंह पिता सरदारसिंह सोंधिया राजपूत का टे्रक्टर क्रमांक एमपी-१३-एसी-६९०५ घर के सामने से चोरी हो गया। चोरी की घटना १५ अगस्त को हुई थी। हरपाल कुछ दिनों तक टे्रक्टर इधर-उधर ढूंढता रहा। जब नहीं मिला तो २५ अगस्त को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि टे्रक्टर की कीमत ४ लाख रुपए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

close