पैर चाहे जितने भी काले और गंदे हों , मूंगफली से बना यह स्‍क्रब बनाएगा खूबसूरत

By AV NEWS

पैरों में गंदगी और कालापन दूर करने के लिए आप मूंगफली का स्‍क्रब बना सकती हैं। इससे नियमित स्‍क्रब करने से आपके पैर पहले से साफ और गोरे बनेंगे

हम जितना ध्‍यान अपने चेहरे का रखते हैं, उतना ध्यान शायद ही अपने हाथों और पैरों का रखते हों। बल्‍कि हमारे पैरों को तो सबसे ज्‍यादा सफाई और केयर की आवश्यकता होती है। चेहरे की तरह हमारे पैर भी धूल, मिट्टी और सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से काले और गंदे हो जाते हैं। इससे हमारे चेहरे और पैरों का रंगबिल्‍कुल अलग-अलग दिखाई देने लग जाता है।

ऐसे में आपको अपने पैरों का नियमित ख्‍याल रखना चाहिए और कालेपन को दूर करने के लिए उन्‍हें स्‍क्रब करते रहना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा ही स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे जो मूंगफली और शहद से तैयार होगा। इस स्‍क्रब को नियमित लगाने से पैरों का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा और पैर पहले से कहीं ज्‍यादा खूबसूरत हो जाएंगे।

सामग्री-

मूंगफली पाउडर- 3-4 चम्‍मच

शहद- 2 चम्‍मच

गुलाबजल- 2 चम्‍मच

कैसेे बनाएं और लगाएं

सबसे पहले मूंगफली को अच्‍छी तरह से मिक्‍सर में ग्राइंड कर लें और उसका पाउडर बना लें।

फिर एक कटोरे में मूंगफली पाउडर डालें। साथ में शहद और गुलाब जल मिलाएं।

इन तीनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और पैरों पर लगाएं।

इसे 20 मिनट पैरों पर लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

ऐसा सप्‍ताह में दो बार करने से पैरों की रंगत तुरंत बदल जाएगी।

Share This Article