नरवर के दो किसानों की जमीन बैंक में गिरवी रखवाकर रुपये अपने खाते में कराये थे ट्रांसफर
उज्जैन।पॉली हाउस के माध्यम से खेती कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर नरवर के दो किसानों से 78 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले बॉयोटेक कंपनी के कर्मचारी को पांच साल बाद माधव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि नरवर में रहने वाले दो किसानों ने वर्ष 2017 में थाने में 78 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि बॉयोटेक कंपनी के कर्मचारी घनश्याम पटेल निवासी अरावली गुजरात ने खेत में पॉली हाउस बनाकर खेती करने और उससे लाखों रुपये कमाने की बात कही थी।
रतलाम में रहने वाले परिचित ने उससे मुलाकात कराई। घनश्याम पटेल की बातों में होकर कुछ रुपये नगद दिये और रुपये कम पडऩे पर पंजाब नेशनल बैंक कंठाल शाखा से एक किसान ने 43 लाख व दूसरे ने 35 लाख रुपये जमीन गिरवी रखकर लोन लिया। घनश्याम पटेल ने धोखे से उक्त रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिये लेकिन पॉली हाउस नहीं बनवाया।
पकड़ाया तो बोला माल भेज चुका हूं
घनश्याम पटेल को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस अब उससे रिमांड पर पूछताछ कर रही है। टीआई लोधा ने बताया कि पटेल से उसके साथी के बारे में पूछा गया जिसकी जानकारी मिली कि रतलाम में रहने वाले उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
घनश्याम ने दोनों किसानों को पॉली हाउस निर्माण का सामान भेजने के बिल भी प्रस्तुत किये। उसका कहना है कि मेरे द्वारा पॉली हाउस का इंस्टालेशन करना बाकि थी जबकि 78 लाख रुपये का सामान किसानों को भेज चुका था। पुलिस अब बिलों की जांच करवा रही है।