Advertisement

पॉवर बढ़ाने की ड्रग्स के साथ चार बदमाश पकड़ाये

रतलाम से खरीदकर ले जा रहे थे, कीमत साढ़े सात लाख

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पॉवर बढ़ाने की ड्रग्स लेकर जा रहे चार बदमाशों को नीलगंगा पुलिस की टीम ने हाटकेश्वर कालोनी चौराहा से गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हाटकेश्वर कालोनी चौराहा के आसपास घेराबंदी करते हुए सोहेल पिता शाहनवाज खान निवासी रमा कालोनी चंदन नगर इंदौर, जाहिल उर्फ अनीस पिता चांद कल्लू खां निवासी विश्वास नगर पीथमपुर, सैयद सलीम पिता सैयद जावेद निवासी बापू नगर खंडवा, अजय उर्फ खज्जा पिता गोर्धन मालवीय निवासी शांति नगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई।

Advertisement

चारों के पास से कुल 67 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रूपये है। चारों बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों बदमाश एमडी ड्रग्स की पुडिय़ा रतलाम में रहने वाले जमीर से खरीदकर लाये थे। यह पुडिय़ा रिटेल में 1200 रूपये की एक बिकती है।

Advertisement

Related Articles