फतेह मक्का एवं प्रकाश पर्व पर जरूरतमंदों को सब्जी के पैकेट बांटे

By AV NEWS

उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी एवं वेस्टिज इंडिया द्वारा फतेह मक्का एवं प्रकाश पर्व पर जरूरतमंदों को सब्जी के पैकेट का वितरण संस्था कार्यालय अमरपुरा से किया गया। संस्था संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं संयुक्त सचिव रिंकू सिंह आनंद ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना काल में समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को सब्जी के पैकेट का वितरण किया गया। नासिर मंसूरी, पं. राजेश त्रिवेदी, गंगाधर महा, राजेश अग्रवाल, अनुदीप गंगवार, संजय जोगी, चेतन ठक्कर, अशरफ पठान आदि का सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी।

Share This Article