उज्जैन। निजी इंस्टिट्यूट ने फाग महोत्सव मनाया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर गुलाल और फूलों से मां सरस्वती की आराधना की। सभी शिक्षकों ने कृष्ण की लीलाओं पर नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन ओम अनिका सामाजिक सांस्कृतिक संस्था की कशीश सीतलानी ने किया। इस अवसर पर कीर्ति, सुनील सीतलानी, नंदिता सीतलानी, काव्या, अनुष्का, उन्नति, पीहू, छाया, डोली, कृतिका, शारदा, राधिका आदि सदस्य उपस्थित थे।