Advertisement

फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज

फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। ये फिल्म पूर्व RAW के यूनिट चीफ अमर भूषण की लिखी किताब एस्केप टू नोवेयर पर बेस्ड है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

फिल्म में बांग्लादेशी एक्ट्रेस अजमेरी हक बधों भी नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। खुफिया 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं।

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- यहां हथियार के रूप हैं अलग और जंग है खुफिया! जासूसों की इस दुनिया में, गद्दार को तो सामने लाना ही होगा।

Advertisement

ट्रेलर की शुरुआत होती है 2004 में दिल्ली के RAW हेडक्वार्टर ऑफिस के शॉट से। यहां तब्बू जो RAW एजेंट का रोल निभा रही हैं उन्हें पता चलता है कि ऑफिस से कीमती इनफॉर्मेशन लीक हो रही है।

तब्बू इस केस की छानबीन में लग जाती हैं। तब्बू ऑफिस स्टाफ के बीच जासूसी कर रहे शख्स की तलाश में जुट जाती हैं और उन्हें अली फजल पर शक होता है।

Advertisement

Related Articles