Advertisement

बदमाश की धमकी… हम यहां के डॉन हैं

कार से मंदिर जा रहे युवक को बदमाशों ने रोककर पीटा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कार से महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहे युवक को लोहे का पुल क्षेत्र में 3-4 बाइक सवार बदमाशों ने रोका और बोले हम यहां के डॉन हैं। विवाद के बाद उसे पीटकर घायल कर दिया। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज
किया है।

शुभम पिता राधेश्याम राठौर 28 वर्ष निवासी मंछामन गणेश कॉलोनी ट्रेवल्स का काम करता है। शुभम ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे वह अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ कार से महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहा था तभी उपकेश्वर चौराहा लोहे का पूल क्षेत्र में बाइक सवार 3-4 लड़कों ने उसे रोका और विवाद करते हुए बोले हम यहां के डॉन हैं।

Advertisement

दूसरे युवक कार के कांच तोडऩे की कोशिश कर रहे थे। उसने गाली-गलौज से मना किया तो एक बदमाश ने पीछे से सिर पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। दोस्त ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हफ्ता वसूली

Advertisement

इधर मनीष पिता रामनारायण चौधरी निवासी शिप्रा विहार कॉलोनी शंकरपुर को कॉलोनी में दीपक उर्फ कालू ने रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मनीष ने रुपये देने से मना किया तो बदमाश ने उसे पीटकर घायल कर दिया। पंवासा पुलिस ने बताया कि दीपक के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज किया है।

Related Articles