Advertisement

बदमाश ने बेटे का अपहरण किया तो पिता ने लगा ली फांसी…

बदमाश ने बेटे का अपहरण किया तो पिता ने लगा ली फांसी…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पिता के नहीं रहने की जानकारी मिली तब अपहृत युवक को छोड़ा बदमाशों ने

उज्जैन।चिमनगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश ने हीरामिल की चाल में रहने वाले युवक का अपहरण कर रुपयों की मांग की। पिता छुड़ाने पहुंचा तो उसी के सामने बेटे को पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया।

Advertisement

इससे सदमे में आया पिता घर लौटा और रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर्हताओं की निर्दयता इतनी कि मृतक के परिजनों ने उन्हें सूचना पहुंचाई कि जिसका अपहरण किया है उसका पिता मर चुका है तब कहीं जाकर बदमाशों ने युवक को छोड़ा। चिमनगंज पुलिस ने मामले में मारपीट का केस दर्ज किया और देवासगेट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

घर आया तो पिता फंदे पर लटके मिले

Advertisement

आशु पिता कमल डोरवाल ने बताया कि मैं आटो चलाता हूं। 4 बजे के करीब घर पर खाना खाने आया था। अंदर से दरवाजा बंद था। पिता को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से झांककर देखा तो पिता कमल डोरवाल फांसी के फंदे पर लटके थे। इस समय मां उर्मिला बाजार गई थी।

50 हजार उधार लिये, 5 लाख लौटाये फिर भी 10 हजार महीना देते थे

कुणाल ने बताया कि वर्ष 2019 में मोंटू गुर्जर और अजय मरमट से पिता कमल डोरवाल ने 50 हजार रुपये उधार लिये थे। तभी से ब्याज सहित 5 लाख रुपये लौटा चुके थे फिर भी मोंटू द्वारा 10 हजार रुपये महीने लेता था। यदि किसी महीने किश्त चूक जाते तो पेनल्टी भी वसूलता था।

खून से लथपथ कपड़ों में बेटे ने सुनाई आपबीती

कुणाल पिता कमल डोरवाल निवासी हीरामिल की चाल आटो चलाता है। कुणाल ने बताया कि मेरे पिता कमल डोरवाल मकान बनाने की ठेकेदारी करते थे।

गुरूवार दोपहर ढांचा भवन में रहने वाले मोंटू गुर्जर, उसके साथी अजय मरमट व दो अन्य ने जीरो पाइंट ब्रिज पर मेरे साथ मारपीट की और जबरन बाइक पर बैठाकर ढांचा भवन स्थित मोंटू के कारखाने पर ले गये। उक्त लोग रुपयों की मांग कर रहे थे।

मेरे अपहरण की सूचना मिलने पर पिता कमल डोरवाल छुड़ाने आये तो बदमाशों ने 50 हजार रुपये मांगे और उन्हीं के सामने मेरे हाथ पैर रस्सी से बांधकर पट्टे व डंडे से पीटा। शरीर से खून निकल रहा था। यह देख मेरे पिता सदमे में आकर घर लौट गये।

शव नहीं उठाएंगे पीएम रूम से…

बदमाशों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार कमल के परिजनों ने पीएम रूम से शव उठाने से इंकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि बदमाशों पर कार्रवाई नहीं होने तक शव नहीं उठाएंगे। उक्त लोग एसपी से शिकायत करने कंट्रोल रूम पहुंचे। देवासगेट पुलिस ने बताया कि कमल डोरवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं।

हमारे थाना क्षेत्र में मारपीट हुई तो केस दर्ज किया…

मोंटू गुर्जर के खिलाफ चिमनगंज थाने में 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं। कुणाल निवासी हीरामिल की चाल ने मोंटू के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अपहरण की बात सामने नहीं आई। यदि जीरो पाइंट से उसे बदमाशों ने उठाया तो मामला दूसरे थाने का बनता है।-जितेन्द्र भास्कर, टीआई चिमनगंज

Related Articles