उज्जैन। बालक छात्रावास दशहरा मैदान में रहने वाले बच्चों में खुजली की बीमारी फैल गई। सुबह चौकीदार 5 बच्चों को लेकर जिला अस्पताल में उपचार कराने आया।दशहरा मैदान स्थित शासकीय बालक छात्रावास में रहने वाले बच्चे खुजली की बीमारी से पीडित हो गये।
सुबह रामपाल पिता बाबूलाल 13 वर्ष निवासी खेड़ा सदावलपुर, रतन पिता कैलाश 12 वर्ष निवासी सिकंदनखेड़ा, विशाल पिता ईश्वर 13 वर्ष निवासी सारदलपुरखेड़ा, अंकित चौहान पिता भंवरलाल 13 वर्ष निवासी महिदपुर सिटी, सुजीत पिता भादर 12 वर्ष निवासी मालपुरा इंगोरिया, को लेकर छात्रावास का चौकीदार जितेन्द्र मरमट उपचार कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
बच्चों ने बताया कि 4-5 दिनों से खुजली हो रही थी। शरीर पर फुंसिया होने पर खुजली करने के बाद खून आता है। छात्रावास में उपचार की व्यवस्था नहीं होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया है। चौकीदार ने बताया कि छात्रावास में कुल 6 लोगों का स्टाफ है जिनमें वार्डन, सहायक वार्डन, दो रसोई बनाने वाले और चौकीदार शामिल हैं।