बालों को देना है नया लुक तो आप भी अपनाए यह प्रक्रिया

By AV NEWS

आजकल हेयर एक्सटेंशन का चलन बढ़ गया है यह बहुत समय तक खराब नहीं होता है इसमें एक्टेंशन आपके बालों से बांड्स की सहायता से जोड़ दिया जाता है। इसकी सहायता से आप अपने बालों को अपनी मन मुताबिक लम्बाई दे सकती हैं। इसमें एक्टेंशन को बालों में इस तरीके से अटैच किया जाता है जिससे यह आसानी से आपके बालों नैचुरल रूप से लम्बा दिखाता है।

हेयर एक्सटेंशन दो तरह के होते हैं सिंथेटिक और नेचुरल, सिंथेटिक एक्सटेंशन क्लिप की सहायता से अटैच किये जाते है। इनमें आपको बहुत से शेड मिल जायेंगे। इनमें ब्राउन, पिंक, रेड,ब्लू, येलो, जैसे शेड्स मिलते हैं। नैचुरल हेयर एक्सटेंशन में असली बालों को प्रोसेस्ड करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है।

शॉर्ट टर्म एक्सटेंशन

अगर आप किसी खास फंक्शन के लिए बालों को अलग लुक देना चाहती हैं तो शार्ट टर्म एक्सटेंसन आपके लिए ही है। इसमें हेयर क्लिपों को आपके बालों से चिपका दिया जाता है। यह एक दिन के लिए ठीक रहता है। इसको आप आसानी से निकाल सकती है। लेकिन हेयर एक्सटेंशन हफ्ते के लिए चाहती है तो टेम्परेरी ग्लू ऑन बॉण्डेड एक्सटेंशन करा सकती हैं। इस विधि से बालों के स्कैल्प पर लिक्विड ग्लू लगाकर एक्सटेंशन को लगाया जाता है। अगर आप इनको निकालना चाहती है तो हेयर स्टाइलिस्ट की मदद ले सकती है। हेयर स्टाइलिस्ट ऑयल बेस्ड सॉल्वेंट की सहायता से हेयर एक्सटेंशन को निकाल देंगे।

लॉन्ग टर्म एक्सटेंशन

इस एक्सटेंशन में काफी समय लगता है और यह छह से आठ महीनों तक आराम से चल जाते है। इसमें एक्स्टेंशन बालों के ऊपरी सिरे पर लगाया जाता है। इसमें पहले बालों को सीधा किया जाता है फिर केराटिन की सहायता से एक्सटेंशन को बालों से चिपका दिया जाता है। इस तरीके से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है क्योकि इसमें गर्म रॉड की सहायता से एक्सटेंशन को बालों से चिपकाया जाता है।

अगर आप ठीक से ख्याल रखेंगी तो यह साल भर से ज्यादा टिके रह सकते हैं। अगर आपको इससे किसी तरह की स्किन एलर्जी है तो पहले ही अपने हेयर स्टाइलिस्ट को बता दें। लॉन्ग टर्म एक्स्टेंसन को आप कलर भी कर सकती हैं। लॉन्ग टर्म एक्सटेंसन में नैचुरल बालों का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह देखने में ज्यादा नेचुरल लगते हैं। यह प्राइज में ज्यादा होते हैं।

हेयर एक्सटेंशन में कैसे करें देखभाल

हेयर एक्सटेंशन के बाद अपने बालों का खास ख्याल रखें क्योकि अगर आपको हेयरफाल या किसी तरह की स्कैल्प में एलर्जी की समस्या हो गई तो हेयर एक्सटेंसन समय से पहले निकल सकता है। अगर आपने शार्ट टर्म एक्सटेंसन कराया है तो उसको हफ्ते भर में बदल दें नहीं तो एलर्जी की परेशानी हो सकती है। सॉफ्ट शैम्पू का इस्तेमाल करें।

Share This Article