बिजली बिल नहीं भरने वाले 4 बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई

बिजली बिल नहीं भरने वाले 4 बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टीवी-फ्रीज-कूलर व अन्य कीमती सामान जब्त
उज्जैन। बिजली कंपनी को जिले के बड़े बकायादार उपभोक्ताओं से एक बहुत बड़ी रकम जुटानी है, मगर नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकायादार उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की संपत्ति ही बिजली कंपनी के लिए वसूली का सहारा बनी हुई है।
सोमवार को बिजली कंपनी ने बिल जमा नहीं करने वाले चार बड़े बकायादारों के घर से मोटर साइकिल, टीवी, फ्रीज तथा कूलर जब्त किए हैं।
बता दें कि कार्रवाई के पहले बकायादार उपभोक्ताओं को कुर्की वारंट जारी किए थे। विद्युत कंपनी के पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़ ने बताया नोटिस के बाद भी बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और जब्ती-कुर्की की जा रही है।
छत्रीचौक जोन के अंतर्गत प्रमोद मांगीलाल जैन निवासी आंग्रे का बाड़ा पर 66185 रुपए बकाया होने पर उनकी मोटर साइकिल जब्त की गई।
वीरावली रामलाल निवासी व्यायामशाला की गली पर 46910 रुपए बकाया होने से उनके यहां से फ्रीज व टीवी आदि तथा सुल्तान अहमद बाली खान निवासी बिलोटीपुरा पर 53986 रुपए बकाया होने पर कूलर व फ्रीज एवं ग्यारसी बाई मिश्रीलाल निवासी मोदी की गली पर बिजली बिल के 43967 रुपए बकाया होने पर उनके यहां से टीवी जब्त की है। इन्हें कुर्क किया जाकर नीलामी की जाएगी।
निरंतर जारी रहेगा वसूली अभियान
विद्युत कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़ ने बताया कि बकाया बिजली बिल वसूली के लिए कनेक्शन काटने के साथ चल-अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई अब तब तक जारी रहेगी। जब तक वसूली लक्ष्य पूरा न हो जाए। इसमें पहले ऐसे बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी, जिन्हें पूर्व में नोटिस जारी हो चुके है।
यह है कुर्की का प्रावधान
मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा ग के अधीन कुर्की की कार्रवाई का प्रावधान है। पहले तहसीलदार के माध्यम से चल-अचल संपत्ति की कुर्की के वारंट की अधिसूचना जारी की जाती है। उसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाती है।