बिजली लाइन ठीक करने डीपी पर चढ़े आउटसोर्स ग्रीड ऑपरेटर की करंट से मौत

By AV NEWS

प्रारंभिक तौर पर सामने आई लाइनमैन की लापरवाही, निलंबित

ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, बिजली कंपनी के जिम्मेदारों पर लगाए आरोप

उज्जैन। उज्जैन जिले के तराना तहसील क्षेत्र के ग्राम कचनारिया में बिजली ग्रीड ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के लाइनमैन को लापरवही बरतने के मामले में निलंबित करने के साथ जांच के आदेश दिए है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के जिम्मेदारों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है।

तराना तहसील के ग्राम कचनारिया में बुधवार की सुबह विद्युत लाइन का फांट दूर करने के लिए डीपी पर चढ़ें ग्रीड ऑपरेटर भूपेंद्र सिंह (आउटसोर्स कर्मचारी) की करंट लगने से मौत हो गई। लाइन संधारण के दौरान नियमानुसार शटडाउन बिजली के लाइन मैन की मौजूदगी में लिया जाता है।

बताया जाता है कि उक्त घटना के दौरान लाइनमैन मौजूद नहीं था और शटडाउन भी प्रक्रिया अनुसार नहीं लिया गया था। ऐसे में लाइन पूरी तरह बंद नहीं होने के कारण अर्थिंग मिलने की वजह से डीपी में करंट फैल गया और ग्रीड आपरेटर भूपेन्द्रसिंह की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

शव को रखकर किया प्रदर्शन

मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक भूपेन्द्र बिजली कंपनी में ग्रीड ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। इसके बाद भी लाइन को ठीक करने के लिए डीपी के ऊपर चढ़ाया गया, जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त लापरवाही के कारण ही उसकी जान चली गई है।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि शव 3 घंटे तक डीपी पर ही लटकता रहा। ग्रामीणों ने शव को उतारकर बिजली विभाग के बाहर शव रख धरना दिया। इसके बाद पुलिस बल के साथ तहसीलदार व प्रभारी एसडीएम ने मामले को शांत करवाया।

सुपरवाईजर और लाइन मेन का था काम

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे तराना तहसीलदार ने बताया कि बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी भूपेंद्र ग्रीड पर सुधार कार्य हेतु चढ़ा था। नियमानुसार यह कार्य एमपीईबी के सुपरवाईजर और लाइनमैन का था। उनकी मौजूदगी में ही किया जा सकता था, घटना के वक्त दोनों ही वहां मौजूद नहीं थे।

ऐसे में उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। वहीं मृतक भूपेंद्र के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी, मुआवजा और बीमा क्लेम राशि का प्रकरण तैयार कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

तराना पुलिस के अनुसार सुबह डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी कचनारिया ग्रीड पर विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हुई है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है।

कपंनी ने दिए मामले में जांच के आदेश

मामले में बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री युगल चौधरी ने बताया कि उक्त घटना में प्रथमदृष्टया लाइनमैन भीम सेन की लापरवाही सामने आई है। जिसे निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share This Article