साहब…खेत में जाने के लिए कुछ लोग रास्ता बंद कर रहे हैं,विरोध करने पर अभद्रता की जा रही है, कुछ कीजिए

जनसुनवाई: प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, मौके पर ही दिए निराकरण के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। साहब, मेरे खेत पर आने-जाने के रास्ते को कुछ लोगों द्वारा जबर्दस्ती रोकने की कोशिश की जा रही है, इससे खेती करने में काफी परेशानी आ रही है। विरोध करने पर अभद्रता की जा रही है, कुछ कीजिए। यह गुहार प्रशासनिक संकुल भवन में हुई जनसुनवाई में ग्राम सिलारखेड़ी की शोभा बाई ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से लगाई। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच कर जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

स्कूल की जमीन पर घर
बडऩगर के ग्राम खरसौदखुर्द के रहने वाले सत्यनारायण पाटीदार ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के शासकीय स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है। इस पर कलेक्टर ने बडऩगर एसडीएम को मामले जांच के निर्देश दिए।

advertisement

पट्टे की जमीन पर कब्जा
खाचरौद के ग्राम सनासला निवासी ठाकर सिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें दी गई पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर खाचरौद तहसीलदार को जांच करने कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आर्थिक सहायता की लगाई गुहार
उज्जैन निवासी निर्मला बाई ने आर्थिक सहायता दिलवाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा पिछले माह पति का निधन हो गया है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य मामलों में भी कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

advertisement

Related Articles