भाजपा की सरकार के खिलाफ टॉवर पर धरना

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए जनता के सामने रखा
उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार देश में भाजपा की सरकार के खिलाफ कुशासन मुक्त आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 30 जून को शहर एवं जिला कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व एवं अजीतसिंह ठाकुर पूर्व जिला प्रशासक केन्द्रीय बैंक के मार्गदर्शन में टॉवर चौक पर धरना दिया। कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण रोचवानी की उपस्थिति में हुए धरने में कई नेताओं ने संबोधित किया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए जनता के सामने रखा। धरने को शिव लश्करी, अजय राठौर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरतशंकर जोशी, सुरेश वासनिक, देवव्रत यादव, मदन गुजराती, नाना तिलकर आदि ने संबोधित किया। संचालन सेवादल के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जगदीश ललावत ने किया। इस अवसर पर लीला परिहार, अनीता राजपूत, रवि राठौर, घनश्याम प्रजापत, कैलाश मैथिल, छोटू भाई अमन, गोपाल सूर्यवंशी, रामचंद्र पंडितजी, हेमंत चौरसिया, दीपक शर्मा, जगदीश रघुवंशी आदि उपस्थित थे।