उज्जैन। भाजपा नेता ने दो माह पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। नानाखेड़ा पुलिस ने जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अमर यादव पिता छगनलाल यादव निवासी ग्राम नवाखेड़ा ने 5 सितम्बर को कर्जदारों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने नवाखेड़ा फंटे के पास इंदौर रोड से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सतीश, मुकेश, संजय, जयसिंह और सतीश द्वारा उसे कर्ज लौटाने के लिये परेशान किया जा रहा था इसी कारण अमर यादव ने आत्महत्या की। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
बादलों ने बढ़ाया तापमान
उज्जैन। मौसम में फिर से बदलाव आ गया है। दो दिनों से बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है।