भाजयुमो नेता आत्महत्या मामले में नया खुलासा

By AV NEWS

भाजयुमो नेता आत्महत्या मामले में नया खुलासा

आरोपी गैंग बनाकर करते हैं सूदखोरी

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में दो माह पहले भाजयुमो नेता अमर यादव ने जहर खा लिया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मामले में नया खुलासा हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार आरोपी क्रिकेट सट्टा बुकिंग का काम कर रहे थे। इसके लिए इन्होंने गैंग बना रखी है।

जो क्रिकेट सट्टे के कर्ज में आए लोगों को गैंग में शामिल सूदखोर से कर्ज दिलवाकर १० से १५ प्रतिशत ब्याज वसूल रहे थे। मामले में पुलिस जांच कर रही हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी मामले में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

गैंग का सरगना होटल व्यवसायी का पुत्र और भाजपा कार्यकर्ता जयसिंह यादव व मधुर डेयरी संचालक मोहन वासवानी का पुत्र संजय वासवानी है। दोनों लंबे समय से कर्जा देने का काम कर रहे हैं। वहीं इस गैंग में महाराजवाड़ा मंडल महामंत्री सतीश सिंदल, सतीश साहू व मुकेश बड़ेले भी शामिल हैं। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

Share This Article