भारत माता मंदिर में लगा रक्तदान शिविर

By AV NEWS

उज्जैन। भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास द्वारा बुधवार को वर्ष में द्वितीय बार का प्रथम शिविर एवं लॉकडाउन के अप्रैल-मई की रक्तदान शिविर श्रृंखला का अंतिम रक्तदान शिविर न्यास के संस्थापक अध्यक्ष स्व. अशोक खंडेलवाल की स्मृति में सुदर्शन सभागृह भारत माता मंदिर में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि किशोर खंडेलवाल अध्यक्ष लोकमान्य तिलक शिक्षण संस्थान न्यास, विजय केवलिया अध्यक्ष माधव सेवा न्यास, विपिन आर्य सचिव माधव सेवा न्यास तथा अन्य न्यासी सहित समस्त रक्तदाता उपस्थित रहे। खंडेलवाल ने स्व. अशोक खंडेलवाल के जीवन के रोचक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक आदर्श स्वयंसेवक से जो अपेक्षा रहती है वे सभी गुण उनमें प्रत्यक्ष उपस्थित थे। महाकाल की भूमि अधिग्रहण के उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में पेशी पर तो कई बार स्कूटर से ही इंदौर चले जाते। अपने स्वास्थ्य को लेकर कभी सजग नहीं रहे बस एक ही धुन की काम कैसे पूर्ण हो। इस अवसर पर न्यास के न्यासीगणों ने क्रमश: स्व. अशोक खंडेलवाल को उनके जीवन के विभिन्न घटनाक्रमों को सुनाते हुए उनकी स्मृति को अपने मानस पटल पर पुनर्जीवित किया। रक्तदान श्रृंखला के इस अंतिम शिविर में 32 रक्तदाताओं की उपस्थिति मे से केवल कुल 25 रक्तदाता को ही रक्तदान का अवसर मिला। शेष अन्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाये। ज्ञात रहे न्यास द्वारा महानगर के कुल 6 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 122 रक्त इकाई का रक्तदान करवाया है।

Share This Article