3 बहनों ने एक फंदे पर लगाई फांसी
खंडवा जिले आदिवासी परिवार की तीन सगी बहनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। ग्राम भानगढ़ के निकट कोटा घाट के आदिवासी फल्या में रहने वाली थी तीनो बहने .
घटना मगलवार देर रात की बताई जा रही है .खबर मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मामले की जांच की .पुलिस ये पता लगने जुट गई की तीनो बहनो ये कदम क्यों उठाया .
अभी परिजन कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं।यहां 3 बहनें सोनू, सावित्री और ललिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।तीन बहनों में एक का विवाह हो चुका है वह 2 दिन पहले ही मायके आई थी।
ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक लड़कियों के पिता जामसिंह का भी पहले निधन हो चुका है।
परिवार में आठ भाई बहन हैं, इसमें से दो बहनों की शादी नहीं हुई थी, तीन कुंवारी हैं और 3 भाई अभी हैं, जिनसे पूछताछ की गई है।पुलिस और फॉरेंसिक टीम का कहना है शुरुआती जांच में सुसाइड की ही बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।