मध्यप्रदेश में अब सभी शहरों (नगरीय क्षेत्रों) में शनिवार-रविवार दो दिन का लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। चौहान ने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी कुल 60 घंटे का होगा। सरकार का यह फैसला मध्यप्रदेश के सभी बड़े-छोटे शहरों में लागू होगा।
रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन रहेगा। यहां 9 अप्रैल शुक्रवार की शाम 6 से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद किया जा रहा है। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब लॉक रहेगा। इससे पहले छिंदवाड़ा में आज 8 अप्रैल गुरुवार रात 8 बजे से लगातार सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
एक दिन पहले को ही मध्यप्रदेश के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। लेकिन बुधवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 4324 कोरोना मरीज आने के बाद सरकार ने शनिवार-रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया। इसकी घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी मंशा लॉकडाउन की नहीं रही है।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से टोटल लाकडाउन रहेगा। इस अवधि के दौरान दूध की घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। दूधवालों को सुबह छह से दस बजे तक और शाम चार से सात बजे तक घरों पर दूध पहुंचाने की छूट रहेगी। दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, सब्जी विक्रेता चलित रूप से सब्जी विक्रय कर सकेंगे। अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी शैक्षणिक संस्थाओं स्कूल–कालेज, कोचिंग संस्थानों को भी आगामी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिले में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को 109 मरीज आए थे। पेंडिग रिपोर्ट में 1000 सैंपल अहमदाबाद भेजे गए थे, इसमें 144 रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
मालूम हो कि इससे पहले गत सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6बजे तक लाकडाउन किया गया था, लेकिन संक्रमण कम नहीं होने से अब 9 दिन का टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है। इस दौरान बसों का संचालन भी बंद रहेगा वहीं जिले के अन्य हिस्सों से भी शहर में आवाजाही बंद की गई। टोटल लॉक डाउन पूरे जिले में लागू किया गया है, कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और गैस सिलेंडरों की आपूर्ति भी होम डिलीवरी के रूप में की जाएगी। रतलाम में अब तक कोरोना से 105 लोगों की मौत हो चुकी है। टोटल लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन जारी रहेगा इसके लिए आमजन अपने केंद्र तक जा सकेंगे। केंद्र के बाहर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।