मध्यप्रदेश में कॉन्स्टेबल को हाईस्पीड कार ने उड़ाया

By AV NEWS

गश्त पर तैनात थे 4 पुलिसकर्मी, 3 ने इधर-उधर भागकर बचाई जान

भोपाल। भोपाल में एक तेज रफ्तार कार ने कॉन्स्टेबल को उड़ा दिया। कॉन्स्टेबल को मल्टीपल फ्रेक्चर आए हैं। उसके साथ खड़े 3 अन्य पुलिसकर्मी इधर-उधर भाग गए तो जान बच गई।

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के पास हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। बाद में पुलिस ने कार जब्त कर ली। चालक की तलाश जारी है। बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि पुलिसकर्मी गश्त पर थे।

सिपाही धर्मराज मेहरा और राकेश मेहरा के साथ 2 और सिपाही रात 12 बजे नारायण नगर सर्विस रोड पर खड़े थे, तभी एक कार तेज रफ्तार में आई। यह देखकर बाइक पर बैठे राकेश कूदकर भाग गए। 2 अन्य पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर होकर जान बचाई, लेकिन धर्मराज को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। फिर उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई।

Share This Article