Advertisement

मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थियाँ

हरदा में एक ही परिवार के चार लोगों की उठी अर्थियों ने सबको रुला दिया, शनिवार को देवी पूजन के लिए हरदा से उन्नाव (उप्र) जा रहा हरदा का शुक्ला परिवार सागर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में परिवार के मोहित शुक्ला (40), पत्नी दक्षा शुक्ला (35), दो बेटियों मान्या (8) और लावण्या (14) की मौके पर ही मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हरदा के छीपानेर रोड़ पर रहने वाला शुक्ला परिवार शनिवार को हरदा से निकला था। भोपाल में बड़े भाई के घर रूका और भोपाल से रविवार सुबह खुशी-खुशी अष्टमी पूजन के लिए उन्नाव में अपने पैतृक गांव खरेली के लिए दो अलग-अलग कारों से निकला। इसमें एक कार सागर-राहतगढ़ मार्ग पर बेरखेड़ी के पास हादसे का शिकार हो गई।

सोमवार सुबह जब छीपानेर के रोड़ स्थित मकान से एक साथ पति-पत्नी और दो बेटियों की अर्थी उठी तो देखने वालों की आँखों से आँसू बह निकले, इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है। हादसा सागर- राहतगढ़ के रास्ते में हुआ, जिसके बाद चारों मृतकों के शव को एंबुलेंस के जरिए सागर से हरदा लाया गया। वहीं कुछ देर बाद शवों को शांति वाहन से मुक्तिधाम ले जाया गया। यहां पर पति-पत्नी के लिए अलग-अलग और दोनों बेटियों को एक ही चिता पर मोहित के चाचा के बेटे ने मुखाग्नि दी।

Advertisement

Related Articles