मध्यप्रदेश: विधायक की कार पलटी,बाल-बाल बचे

By AV NEWS

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की कार सोमवार सुबह भोपाल जाते समय कन्नौद के पास दुर्घटना की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके बाद कार सड़क किनारे गड्‌ढे में पलट गई। कार सवार विधायक समेत अन्य सुरक्षित हैं। घटना सुबह 10:30 बजे की है।

विधायक देवेंद्र वर्मा विधानसभा समिति की बैठक में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। वह सुबह 7:30 बजे खंडवा से भोपाल के लिए निकले थे। 11 बजे उन्हें मीटिंग में शामिल होना था। खंडवा BJP के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि विधायक सहित उनके सहकर्मी कुशल हैं। अभी फोन पर चर्चा हुई है। हादसे के बाद दूसरे वाहन से वे भोपाल मीटिंग में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।

Share This Article