मध्य प्रदेश में कोरोना कहर….24 घंटे में मिले 11,045 नए केस,60 की मौत

By AV NEWS

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11045 नए मरीज मिले हैं और 60 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है।गुरुवार को 49900 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 22 फीसदी हो गया है यानी अब जांच कराने वाले 9 व्‍यक्तियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

इससे पहले बुधवार को प्रदेश में 10166 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 21 फीसदी पाई गई थी। इस तरह एक ही दिन में नए मिलने वाले मरीजों की तादाद 879 तक बढ़ गई।इस तरह से प्रदेश में एक्टिव केस 59183 हो गए हैं। इसमें से 39847 केस पिछले 15 दिनों में मिले हैं। पिछले साल सितंबर के 15 दिनों में 7286 केस मिले थे यानी करीब एक्टिव केस भी करीब 6 गुना बढ़ गए हैं।यही वजह है कि प्रदेश के कई शहरों के अस्पतालों में बेड नहीं है।

अगर कहीं खाली भी हैं तो वहां ऑक्सीजन की कमी। यदि किसी तरह ऑक्सीजन का इंतजाम हो भी जाए तो आईसीयू में एक भी बेड खाली नहीं हैं। सरकार अब कोविड केयर सेंटर के अलावा सरकारी भवनों में इलाज का इंतजाम कर रही है।यदि मौतों की तुलना करें तो अब तक 4425 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में हुई 60 मौतें भी शामिल हैं। पहली लहर में 367 मौतें हुई थीं लेकिन दूसरी लहर में 411 की जान गई।

 

Share This Article