मनमानी.. जहां हाथ दिया वहां रूक जाती है यात्री बस

By AV NEWS

देवास गेट से कोयला फाटक चौराहा तक 6-7 बार सवारी बैठाने का काम

उज्जैन। शहर में यात्री बसों का बीच सड़क से सवारी बैठाने-उतारने का सिलसिला अब भी जारी है। आलम यह है कि जहां हाथ दो ड्राइवर वहीं बस खड़ी कर देते हैं। यात्री बस चालकों की मनमानी आए दिन देवास गेट बस स्टैंड चौराहा से लेकर कोयलाफाटक चौराहा तक देखी जा सकती है। बावजूद यातायात पुलिस और परिवहन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं।

सितंबर माह में तीन बार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यात्री बसें निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य किसी जगह पर नहीं रोकी जाए। आदेश को दो माह भी नहीं बीते और आज सुबह 9.30 बजे चामुंडा चौराहा से कोयला फाटक चौराहा तक कई यात्री बसें रूककर यात्रियों को बस में बैठाती रही। जिला प्रशासन ने इस नई व्यवस्था का पालन नहीं करने वाले बस चालकों के परमिट निलंबित करने की चेतावनी भी दी गई थी। मगर परमिट निरस्त करना तो दूर बस चालकों को यातायात पुलिस द्वारा रोका-टोका भी नहीं जा रहा हैं।

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

इन आदेशों का करना था पालन

  • सुबह 7 से रात 10 बजे तक नानाखेड़ा से टॉवर और फ्रीगंज ओवर ब्रिज तक यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित है।
  • इंदौर-उज्जैन की बसें पांच स्थान पर से सवारी ले रहीं है।
  • बसों में दो गेट और एक इमरजेंसी गेट नहीं है।
  • चालक-परिचालक बगैर वर्दी, नेम प्लेट के वाहनों का संचालन कर रहे हैं। वाहनों पर पंजीयन की जानकारी भी चस्पा नहीं।
Share This Article