सीएम ने मऊगंज से की राशि ट्रांसफर
अक्षरविश्व न्यूज मऊगंज। स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को पहले चरण में 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ रुपए मिले। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि ट्रांसफर की। राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई।
इधर, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया इसी माह पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है, जिसका क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।