महाकाल के आंगन का तेजी से हो रहा है विस्तार….

करीब 75 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में एक समय में आ सकेंगे 20 हजार भक्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना मेंदूसरे चरण के काम में तेजी आ रही हैं। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्व में यहां पर बने सभी पुराने निर्माण को तोड़ दिया गया। इससे परिसर काफी विस्तारित हो गया है और इसका क्षेत्र 75 हजार स्क्वेयर फीट हो गया है। इसका काम लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा।
इसके बाद श्री महाकाल मंदिर परिसर (ओंकारेश्वर मंदिर के सामने) में एक ही समय में 15 से 20हजार भक्त यहां पर आ सकेंगे।
परिसर में कई मंदिर भी बने हुए हैं। पहले परिसर में दो हजार से अधिक भक्त नहीं आ पाते थे और मंदिर समिति द्वारा उन्हें बाहर भेज दिया जाता था।
इधर दूसरे चरण के तहत महाराजवाड़ा, रामघाट और बेगमबाग सड़क, रूद्र सागर पर ब्रिज निर्माण आदि का कार्य चल रहा है। महाराजवाड़ा की इमारतों को नए सिरे से विकसित कर महाकाल मंदिर परिसर से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही एक हैरिटेज धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा।









