Advertisement

महाकाल परिसर में खाना खाते श्रद्धालु की मौत

महाकाल परिसर में खाना खातेश्रद्धालु की मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। हरियाणा से परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आया श्रद्धालु महाकाल परिसर में बैठकर खाना खा रहा था तभी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

सतीश कुमार पिता मूलचंद 58 वर्ष निवासी गुडग़ांव हरियाणा बेटे विनीत 27 वर्ष व परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आया था।

Advertisement

रविवार शाम 6.20 बजे के करीब वह महाकाल परिसर में परिजनों के साथ बैठकर खाना खा रहा था तभी अचानक तबियत बिगड़ी और सतीश कुमार बेहोश हो गया। उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।

सर्द रात, पारा 13.5पर पहुुंचा

Advertisement

उज्जैन।शनिवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। इस दौरान पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 13.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं दिन के तापमान में भी कमी आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी।

उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने मालवा अंचल में भी ठंडक घोलना शुरू कर दी हैं। पिछले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की कमी आई है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री कम हुआ है। तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए हुए थे। इससे उमस बढ़ रही थी और तापमान में कमी नहीं आई थी। बादलों के छंटने के बाद से तापमान कम होने लगा है। शनिवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा। आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बढ़ेगा।

कारखाने का शटर तोड़कर मशीनें चोरी

उज्जैन। सावराखेड़ी विश्वास नगर स्थित कारखाने का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश ने मशीनें चोरी कर लीं जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रिहान खान पिता शहरजाद खान निवासी मिर्जा नईम बेग मार्ग का विश्वास नगर में अलमारी बनाने का कारखाना है। अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर उचकाकर एक लाख रुपये कीमत की मशीनें चोरी कर लीं।

Related Articles