महाकाल मंदिर में उमड़ रहें भक्त होटल्स- धर्मशालाओं में जगह नहीं

By AV NEWS

दीपावली के उत्साह-उमंग का दौर जारी….

ऑटो वालों की मनमानी पार्किंग फुल, ट्रैफिक हुआ जाम

गुजरात, महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए

उज्जैन।दीपोत्सव का समापन हो गया है,लेकिन इसके उत्साह उमंग का दौर जारी है। यह अनुमान महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ रहें श्रद्धालु की भारी संख्या से लगाया जा सकता हैं। दरअसल गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पंचाग के अनुसार नववर्ष की प्रारंभ दीपावली के अगले दिन से माना जाता है। इस वजह से इन दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के लिए आ रहें है। नतीजतन महाकाल मंदिर में भक्त उमड़ रहें ।

होटल्स-धर्मशालाओं में जगह नहीं। पार्किंग का स्थान नहीं मिलने के कारण जगह-जगह वाहन खड़े किस जाने से ट्रैफिक जाम लग रहा है। ऑटो वालों के तो क्या कहने,उनकी तो मनमानी चल निकली है। बाहर से आने वाले यात्रियों से दोगुना-तीन गुना किराया वसूला जा रहा है।

महाकालेश्वर के दर्शन के लिए इन दिनों हजारों की संख्या में लोग उज्जैन आ रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली पर्व के अवकाश के कारण भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है। मप्र के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं।

आलम यह है कि चौपहिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल भी कम पड़ गए। बुधवार-गुरुवार की शाम को स्थिति यह रहीं कि शहर अधिकांश होटल्स-धर्मशालाओं में कमरे खाली नहीं थे। शाम के वक्त को महाकाल मंदिर के आसपास वाहनों की अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक जाम हो गया।

अवसर विशेष पर किराए की लूट-खसोट

सावन, महाशिवरात्रि, नागपंचमी, दीपावली और अवसर विशेष पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। ऐसे में ऑटो चालक मनमानी रकम वसूलने का काम शुरू कर देते हैं। अधिकांश भक्तों से किराए के नाम पर ठगी कर ली जाती है। सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। हेल्पलाइन नंबर पर 100 से ज्यादा शिकायतें ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की सामने आई है। प्रीपेड बूथ शुरू करने का फैसला लिया है, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ है।

महाकाल लोक के प्रति आकर्षण महाकाल लोक के

लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। दीपवाली के बाद से तो महाकाल लोक को देखने वालों की भीड़ का उमड़ी है। यहां का नजारा सिंहस्थ मेले जैसा नजारा आया। पिछले तीन दिनों से इंदौर देवास, आगर समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से भी चौपहिया वाहनों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच रहे हैं। ऐसे मंदिर के आसपास अलग-अलग वाहन की पार्किंग फूल हो रही है।

दर्शन के बाद सीधे बाहर…दर्शनार्थियों की भीड़ होने से मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में जाने पर प्रतिबंध लगाकर दर्शन के बाद सीधे निर्गम द्वार से बाहर कर दिया। मंदिर में 1500 रुपए की टिकट पर गर्भगृह में जाने वाले की संख्या भी बढ़ गई थी। सभा मंडप में श्रद्धालु लाईन में अपनी बारी का इंजतार करते रहें।

Share This Article