महाकाल लोक की सफाई के लिए 160 कर्मचारी तैनात

24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में दे रहे ड्यूटी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्री महाकाल महालोक को देखने के लिए प्रतिदिन देशभर से 20 से 25 हजार लोग आ रहे हैं। इस विशाल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 160 कर्मचारी तैनात किए हैं। ये कर्मचारी चौबीस घंटे अलग-अलग शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं।
महालोक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। करीब एक माह पूर्व श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण किया गया था। इसके बाद से ही महालोक देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। दीपावली अवकाश के दौरान तो संख्या दो लाख तक पहुंच गई थी। अवकाश खत्म होने के बाद अब भी प्रतिदिन 20-25 हजार लोग आ रहे हैं।
पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पर डस्टबीन भी रखे गए हैं। वहीं निरंतर सफाई बनी रहे इसके लिए दो शिफ्ट में 70-70 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।









