महापौर ने मुकेश टटवाल अक्षरविश्व को चर्चा में बताया, कोई फोटो सैशन नहीं करवाया

संतुलन बिगड़ा और फोटो क्लिक हो गया…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सामान्य दर्शनार्थियों की कतार में लगकर गया था गर्भगृह में
महापौर ने अक्षरविश्व को चर्चा में बताया, कोई फोटो सैशन नहीं करवाया
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल का एक फोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जलाधारी के पास विशेष रूप से बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया होने पर उन्होंने क्षमा मांग ली है।
अक्षरविश्व से चर्चा में महापौर टटवाल ने बताया कि शुक्रवार अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन का कार्यक्रम था। महाकाल मंदिर परिसर स्थित सिद्धिविनायक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं भी कार्यकर्ताओं के साथ गया था। इस दौरान महाकाल मंदिर दर्शन के लिए सामान्य लोगों के साथ कतार से गर्भगृह में गया।
दर्शन के बाद पं. रमण त्रिवेदी ने कहा कि फोटो खिंचवा लो। कार्यकर्ता फोटो खींच रहा था। इसी दौरान मेरा हाथ पं. त्रिवेदी ने खींच लिया और मेरा संतुलन बिगड़ा तो मैंने जलाधारी को पकड़ लिया। इस दौरान फोटो क्लिक हो गया। मुझे पता ही नहीं चला। बाद में ये फोटो वायरल हो गया। यदि इसके बाद भी मेरी गलती है तो मैंने क्षमा मांग ली। महाकाल मेरे सर्वस्व है।









