माँ ने आखिर क्यों बेच दिया अपनी तीन बेटियों को….

By AV NEWS

माँ ने आखिर क्यों बेच दिया अपनी बेटियों को….

उज्जैन जिले के झारड़ा में विधवा मां ने तीन नाबालिग बेटियों को 4-4 लाख रुपए में बेचा

सबसे बड़ी लड़की ने दादा के साथ थाने पहुंचकर किया खुलासा

उज्जैन।लिव-इन रिलेशन में रहने वाली एक विधवा महिला ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों को शादी का झांसा देकर बेच दिया। महिला की सबसे बड़ी बेटी ने अपनी दादा के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। इस आधार पर झारड़ा पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि सतना की एक महिला पति की मृत्यु के बाद रीवा स्थित मायके में तीन बेटियों को लेकर रहने लगी। उसकी पहचान झारड़ा के व्यक्ति से होने के बाद वह बेटियों को लेकर उक्त व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में झारड़ा में रहने लगी।

बड़ी बेटी का कहना है कि मां तीनों नाबालिग बेटियों को 4-4 लाख रुपये लेकर बेच दिया। 16 वर्षीय बेटी ने झारड़ा थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट सहित धारा 376, 323, 343, 370 क, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों बेटियों के कथित पति, विधवा मां और उसके कथित पति को हिरासत में लिया है।

पति की मौत के बाद मायके में रहने लगी थी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नई बस्ती गणेश नगर सतना में रहने वाली महिला मजदूरी करती थी। झारड़ा में रहने वाले श्यामसिंह नामक व्यक्ति से उसका प्रेम प्रसंग हुआ। वह तीनों नाबालिग बेटियों को साथ लेकर झारड़ा में श्याम सिंह के साथ लिव इन में रहने लगी।

यहीं रहकर उसने 16 वर्षीय बेटी की शादी बेडला गांव राजस्थान के दानूसिंह से 4 लाख रुपये से अधिक लेकर कर दी। इसके बाद उसने दूसरी बेटी 4 लाख रुपये लेकर बनसिंग में रहने वाले गोविंद से की और सबसे छोटी 12 वर्ष की बेटी की शादी टीपूखेडा में रहनेवाले दानूसिंह से की। तीनों बेटियों की शादी कर रुपये लेकर श्याम सिंह और महिला टीपूखेडा झारड़ा से चले गये।

Share This Article