मां की डांट पर बेटी ने किया सुसाइड

By AV NEWS

इंदौर में एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार दोपहर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने उसे हमेशा की तरह मोबाइल चलाने की बात को लेकर डांटा था। इस बात से वह काफी नाराज थी। परिजनों ने खुद घटना की यह वजह बताई है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया कांकड की है। मृतिका के बड़े पापा ने बताया की लड़की की उम्र 17 साल थी। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। घर पर ही रहती थी। पिता ड्राइवर हैं।

मां छत पर सिलाई कर रही थी बेटी पास में ही बैठी थी और मोबाइल चला रही थी। मां ने मोबाइल चलाने से कई बार मना किया लेकिन वह अनसुना करती रही। मां ने जब तेज से चिल्लाकर उसे डांट लगाई तो गुस्से में आकर छत से नीचे चली गई।

Share This Article