माया त्रिवेदी अपने ही क्षेत्र के बूथ पर 539 वोटों से हार गईं!

ईवीएम में टेंपरिंग की आशंका जताई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां वोट डाला वहां 52 मतों से आगे रहीं
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोचक स्थिति सामने आई है। जिस बूथ पर उन्होंने वोट डाला वहां 52 मतों से आगे रहीं जबकि अपने ही निवास क्षेत्र के बूथ नंबर 22 पर 534 वोट से हार गईं जबकि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी भाजपा जीत गईं। ये आंकड़े मंगलवार को माया त्रिवेदी ने भोपाल में कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दौरान बताए हैं।
उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा के अनिल जैन कालूहेड़ा रिकॉर्ड 27 हजार से ज्यादा मतों से जीत गए। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार माया त्रिवेदी हार गईं। कांग्रेस के अलावा भाजपा भी चुनाव बाद मतदान का अध्ययन कर रही हैं। इसमें कई रोचक और चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं।
माया त्रिवेदी को अपने ही वार्ड के अंतर्गत बूथ नंबर 22 पर 539 मतों से मिली पराजय गले नीचे नहीं उतर सकी है। उनके पति पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया माया को बूथ नंबर 22 पर 539 मतों से हार जरूर मिली है लेकिन जिस बूथ पर वोट डाला वहां 52 मतों से जीत भी मिली।
उन्होंने कहा यह भी आश्चर्यजनक बात है कि चुनाव में सभी क्षेत्रों में मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में एकतरफा वोटिंग हुई तो उनके ही वार्ड में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से भाजपा के खाते में वोट कैसे पड़े। उन्होंने पीसीसी में भी यह बात उठाई है कि मतगणना के दौरान उन्होंने अनेक शिकायतें की थीं। इस कारण इन शिकायतों को चुनाव आयोग को भेजा जाए। संगठन की अनुमति के आधार पर वे अगला कदम उठाएंगे।
चुनाव का संचालन मुजीब ने नहीं किया! 
उज्जैन उत्तर से पराजित कांग्रेस उम्मीदवार माया त्रिवेदी के पति राजेश त्रिवेदी ने अक्षरविश्व को बताया कि चुनाव का संचालन राजहुजूर सिंह गौर ने किया, मुजीब ने नहीं। दरअसल, ईवीएम का मैनेजमेंट किया गया।










