मारपीट में घायल होटल संचालक की मौत

By AV NEWS

दो दिन पहले उधारी के रुपये वापस मांगने पर हुआ था विवाद

उज्जैन। निजातपुरा में रहने वाले व्यक्ति ने परिचित को 6 माह पहले 10 हजार रुपए उधार दिए। दो दिन पहले उक्त रुपए वापस मांगने गया तो विवाद के बाद मारपीट में घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया है।

रमेश पिता गब्बूलाल जायसवाल (55) निवासी निजातपुरा ने 6 माह पहले शांतिलाल निवासी बापू नगर को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। 28 नवंबर को रमेश रुपए वापस मांगने शांतिलाल के घर पहुंचा तो वहां शांतिलाल, मांगूबाई व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।

रमेश का आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसकी बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान दर्ज किया।

रमेश के पुत्र शुभम का कहना था मारपीट की रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई थी। उसके पिता रेलवे स्टेशन के बाहर चाय का ठेला लगाते थे। पुलिस अब मारपीट के मामले में धाराएं बढ़ाकर हत्या का केस दर्ज करेगी।

Share This Article