मिट्टी से श्रीगणेश बनाने हेतु लगेंगी कार्यशालाएं, प्रशिक्षक किए तैयार

उज्जैन। लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति का अभियान गणेश जी का पूजन हो और मिले पर्यावरण के साथ सम्मान तो आइए और स्वयं अपने हाथों से मिट्टी से श्री गणेश जी बनाएं और अपने घर पर पूजन के लिए ले जाएं, इस हेतु नगर के प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय और समाज, संगठन के सहयोग से कार्यशाला लगेगी। संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा, सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि इस कार्य को संचालित करने हेतु कार्यालय पर कार्यशाला लगाकर विशेष प्रशिक्षण देकर प्रशक्षिक तैयार किए जा रहे हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जो संस्थाओं में जाकर प्रशिक्षण देंगे जिसका अभ्यास नियमित रूप से जारी है। प्रशिक्षण के अवसर पर कैलाश सोनी, रजत मेहता, सुभाष डोडिया, विशाल शर्मा, ऋषि वर्मा, रजनी नरवरिया, जयंत गरुड़, घनश्याम गौड़, विक्रम ठाकुर, ज्ञानेश सोनी, राजा कालरा, बादलसिंह चौहान, पवन जैन, नितिन राठौड़, राजेश शर्मा, भारती प्रपन्ना, महेश पायल वाला आदि मौजूद रहे।