यात्रीगण कृपया ध्यान दें….रतलाम मंडल पर ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवास कलां नीमच के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की आठ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ट्रेन संख्या 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर, यमुना ब्रिज से 9 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाली, चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी पैसेंजर रतलाम से 13 सितंबर तक चलने वाली चितौडग़ढ़ से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। टे्रन संख्या 09499 रतलाम चित्तौडग़ढ़ स्पेशल डेमू, 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रतलाम से चलने वाली निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 09500 चित्तौडग़ढ़ रतलाम स्पेशल डेमू 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चित्तौडग़ढ़ से चलने वाली निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 19816 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस, कोटा से 10 सितंबर से 13 सितंबर तक कोटा से चलने वाली चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौडग़ढ़-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 19815 मंदसौर कोटा एक्सप्रेस मंदसौर से 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाली चित्तौडग़ढ़ से चलेगी तथा मंदसौर से कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।