युवकों पर बदमाशों ने किया तलवार, धारिये और फर्से से हमला…

By AV NEWS

केस दर्ज नहीं किया तो ग्रामीणों ने लगाया जाम, टीआई सस्पेंड

उज्जैन।माता प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्रामीण युवक ट्रेक्टर ट्राली से जनरेटर जमा करने दूसरे गांव जा रहे थे। रास्ते में उन्हें 4-5 बदमाशों ने घेरकर धारिये, फर्से, तलवार से हमला कर घायल कर दिया।

घायल नरवर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जिसके विरोध सुबह ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। एसपी द्वारा मामले में नरवर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा में सार्वजनिक माता प्रतिमा जुलूस निकाला गया। प्रतिमा विसर्जन के बाद श्रीराम, विजय, कपिल व दो अन्य युवक ट्रेक्टर ट्राली में जनरेटर रखकर उसे लौटाने खोखरिया जा रहे थे तभी वहां रहने वाले आरिफ व उसके 4-5 अन्य साथियों ने मिलकर श्रीराम और उसके साथियों ने तलवार, धारिये, फर्से से हमला कर दिया। घायल युवक सीधे नरवर थाने पहुंचे और हमलावरों की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।

सुबह घायलों के परिजन व ग्रामीणों ने पहले नरवर थाने का घेराव किया और उसके बाद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया।

डीएसपी पहुंचे लोगों को समझाने

चक्काजाम करने की सूचना के बाद थाने के पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे लेकिन ग्रामीण थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गये। सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने डीएसपी ट्राफिक संतोष कौल को मौके पर भेजा जिन्होंने गुस्साये ग्रामीणों को समझाईश देकर जाम खुलवाया।

Share This Article