युवक ने कीटनाशक पिया

उज्जैन। पानबिहार निवासी 32 वर्षीय युवक ने गाड़ी मालिक उसका पिकअप वाहन उठाकर ले जाने से अवसाद में आकर कीटनाशक पी लिया। जिला अस्पताल उपचार जारी है। जानकारी अनुसार राजेश पिता रायङ्क्षसह ने 8 महीने पहले गांव के ही दीपक से बैंक फाइनेंस करवाकर पिकअप वाहन खरीदा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राजेश के रिश्तेदार सुरेश ने बताया कि 8 महीने पहले दीपक के नाम से फाइनेंस कराया था और 1 लाख 30 हजार रुपए जमा कर दिए थे। बाकी पैसों प्रतिमाह 18 हजार 400 रूपए किश्त पर जमा करना थी। राजेश ने 6 महीने तक नियमित किश्तें जमा की लेकिन 7 वीं और 8 वीं किश्त वे चूक गए।
इसके बाद दीपक घर आया और पीक अप वाहन उठाकर ले गया। राजेश ने शनिवार रात 8 बजे कीटनाशक पिया है उसका उपचार चल रहा है लेकिन स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर दीपक का कहना है कि राजेश ने एक भी किश्त जमा नहीं की बैंक अकाउंट से किश्ते चूकने की वजह से उसकी सिबिल खराब हो गई। इसी वजह से वह अपना पिकअप वाहन उठाकर ले गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।









