युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान

By AV NEWS

उज्जैन। केसुनी गांव में रहने वाले युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है।

भीम पिता बनेसिंह 26 वर्ष निवासी केसुनी थाना नरवर खेती करता था। रात 12 बजे छोटे भाई गोविंद ने उसे फंदे पर लटके देखा। गोविंद ने बताया कि भीम ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने भीम को मृत घोषित कर दिया। गोविंद के अनुसार भीम की 4 वर्ष पहले लक्ष्मीबाई निवासी जलगांव से शादी हुई थी। तीन वर्षों से लक्ष्मीबाई मायके में रह रही है।

युवक ने दुकान पर जहर खाया, अस्पताल में मौत

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने दुकान पर जहर खा लिया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पवन प्रजापत पिता मोतीलाल 21 वर्ष निवासी आनंद नगर नानाखेडा महामृत्युंजय द्वार के पास ठेला लगाकर धंधा करता था।

परिजनों ने बताया कि पवन कल भी दुकान पर गया था जहां उसने जहर खाने के बाद दोस्त नरेन्द्र को फोन पर बताया। नरेन्द्र ने तुरंत पवन के बडे भाई जितेन्द्र को सूचना दी। गंभीर हालत में परिजनों ने पवन को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जितेन्द्र ने बताया कि पवन की सगाई हो चुकी थी और आने वाले दिनों में शादी होने वाली थी।

Share This Article